किसी प्रलोभन में पड़ कर न करें मतदान: डॉ अशोक भगत

लातेहार : विकास भारती बिशुनपुर के तत्वावधान में गारू प्रखंड के नीलांबर पीतांबर छात्रावास में पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं का मतदाता जागरूकता सह सम्मेलन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विकास भारती, विशुनपुर के सचिव पद्मश्री डॉ अशोक भगत ने कहा कि झारखंड में स्थायी सरकार बनाने के लिए निष्पक्ष चुनाव आवश्यक है. उन्होंने बिना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2019 12:20 AM

लातेहार : विकास भारती बिशुनपुर के तत्वावधान में गारू प्रखंड के नीलांबर पीतांबर छात्रावास में पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं का मतदाता जागरूकता सह सम्मेलन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विकास भारती, विशुनपुर के सचिव पद्मश्री डॉ अशोक भगत ने कहा कि झारखंड में स्थायी सरकार बनाने के लिए निष्पक्ष चुनाव आवश्यक है.

उन्होंने बिना किसी भय व प्रलोभन के अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की. श्री भगत ने कहा कि जितना अधिक मतदान होगा हमारा लोकतंत्र उतना ही अधिक मजबूत होगा. उन्होंने विकास भारती के कार्यकर्ताओं को मतदान के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने एवं शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जनसंपर्क करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि दारू, साड़ी व नोट के प्रलोभन में पड़ कर नहीं बल्कि बेहतर प्रदेश व बेहतर राष्ट्र के निर्माण एवं शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार एवं स्वावलंबन के साथ विकास के लिए मतदान करने की अपील की. शिविर में मनिका विधानसभा क्षेत्र के 58 पंचायत से 1400 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन जिला संयोजक धनजंय कश्यप ने किया.

Next Article

Exit mobile version