18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंदवा प्रखंड में शहर सुस्त, गांव चुस्त

एक सप्ताह पूर्व गोलियों से थर्राया लुकुइयां में जमकर पड़े वोट चंदवा : विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में चंदवा प्रखंड में संपन्न हो गया. सुबह सात बजे से ही वोटरों की लंबी कतार मतदान केंद्र पर देखने को मिली. प्रखंड में 97 मतदान केंद्र व इसकी मॉनीटरिंग के लिये 12 […]

एक सप्ताह पूर्व गोलियों से थर्राया लुकुइयां में जमकर पड़े वोट

चंदवा : विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में चंदवा प्रखंड में संपन्न हो गया. सुबह सात बजे से ही वोटरों की लंबी कतार मतदान केंद्र पर देखने को मिली. प्रखंड में 97 मतदान केंद्र व इसकी मॉनीटरिंग के लिये 12 कलस्टर बनाये गये थे. शहरी बूथ की अपेक्षा गांव में वोटरों की लंबी कतार देखी गयी. बेखौफ होकर ग्रामीणों ने मत का प्रयोग किया. गांव के प्रत्येक बूथ में मत प्रतिशत भी अच्छा रहा. बाहर रहने वाले लोग भी मतदान करने अपने शहर व गांव पहुंचे थे. आदर्श बूथों को कलाकारी व रंगोली बनाकर सजाया गया था.

एक सप्ताह पूर्व शुक्रवार की रात एनएच 75 स्थित लुकुइयां चौक पर उग्रवादियों ने पीसीआर वैन पर धावा बोला था. इसमें चार पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे. इसके बाद से लुकुइयां समेत आसपास के गांव व चंदवा प्रखंड में भय का माहौल था. लोग भय के साये में जी रहे थे. इसके बाद प्रशासन की सक्रियता से लुकुइयां गांव में जमकर वोट पड़े. यहां 70 फीसदी से भी अधिक मतदान हुआ.

नये व बुजुर्ग मतदाताओं में दिखा उत्साह : मतदान को लेकर बुजुर्गों व नये वोटरों में काफी उत्साह दिखा. कामता बूथ पर बुजुर्ग अवध किशोर पाठक ने सबसे पहले मतदान किया. वहीं अलौदिया पंचायत के बूथ नंबर 302 में 91 वर्षीय सुनील कुमार डे ने मतदान किया. वहीं 301 बूथ पर दिव्यांग नारायण मिस्त्री अपने बेटे के साथ व्हीलचेयर पर मत देने पहुंचे.

कहीं पीठासीन बदले गये, कहीं इवीएम खराब : सेरक गांव स्थित बूथ नंबर 289 के पीठासीन पदाधिकारी अमेरिका प्रसाद को पिता जगरनाथ साव के देहांत की सूचना शुक्रवार की शाम मिली. इसके बाद तत्काल वहां के पीठासीन पदाधिकारी बदले गये. पतराटोली गांव स्थित बूथ नंबर 314 में दोपहर बाद मशीन की खराबी सामने आयी. करीब 40 मिनट मतदान प्रभावित रहा. इस बीच मतदाता हल्ला मचाते दिखे. भुसाढ़ गांव स्थित बूथ नंबर 310 में तैनान मतदान कर्मी विरेंद्र कुमार को मिर्गी की शिकायत हुई. इसके बाद उन्हें यहां तैनात जवानों ने अस्पताल पहुंचाया.

अलौदिया गांव के वोटर हुए परेशान : अलौदिया गांव के सैकड़ों वोटर मतदान के लिए काफी परेशान हुए. अलौदिया पंचायत को रेलवे लाइन दो भाग में बांटता है. सरोज नगर मोहल्ला स्थित प्लस टू स्कूल में बूथ संख्या 300 व 302 बनाया गया था. यहां अधिकांश वोटर अलौदिया पंचायत के जरमा, सरलाही व अलौदिया गांव थे. इन्हें बूथ तक पहुंचने में करीब आठ किमी की दूरी तय करनी पड़ी. वहीं सरोज नगर मोहल्लेवासी का बूथ रेलवे लाइन के दूसरी ओर कर दिया गया है. इससे यहां के वोटरों को चार किमी की दूरी तय करनी पड़ी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel