लातेहार विधानसभा सीट : दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ती गयी मतदान की गति
लातेहार : लातेहार विधानसभा सीट के लिए शनिवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है. जिला प्रशासन ने स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव का दावा किया है. सुबह में कुछ केद्रों को छोड़ कर शेष में निर्धारित समय पर मतदान प्रारंभ हो गया था. उपायुक्त जिशान कमर, […]
लातेहार : लातेहार विधानसभा सीट के लिए शनिवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है. जिला प्रशासन ने स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव का दावा किया है.
सुबह में कुछ केद्रों को छोड़ कर शेष में निर्धारित समय पर मतदान प्रारंभ हो गया था. उपायुक्त जिशान कमर, एसपी प्रशांत आनंद और डीडीसी माधवी मिश्रा समाहरणालय स्थित कंट्रोल रूम में अहले सुबह पहुंच गये थे. यहां पहले एक घंटे में मतदान का रूझान काफी कम देखा गया.
लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, मतदान की गति बढ़ती गयी. शुरुआती दो घंटे में जिले में मात्र 13.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. उपायुक्त जिशान कमर ने बताया कि लातेहार जिले में 59.43 फीसदी मतदान हुआ है. मनिका में 57.61 और लातेहार में 61.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. यह आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि सुदूरवर्ती क्षेत्रों से डिटेल नहीं मिला था. मतदान के बाद लातेहार विधानसभा क्षेत्र के 116 मतदान केंद्रों की इवीएम रविवार को पॉलिटेक्निक स्थित वज्रगृह में जमा किया जायेगा.