लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के गोदना ग्राम के बारीटांड़ टोला में एक निर्मम पिता ने अपने तीन वर्षीय पुत्र का ब्लेड से गला काट कर हत्या कर दी. बाद में खुद फांसी लगा ली. जानकारी के अनुसार बारीटांड़ निवासी रामू भुईयां (28) ने मंगलवार की रात करीब 10 बजे अपने तीन वर्षीय बेटे बिंदास भुईयां को जमीन पर पटक कर ब्लेड से उसका गला काट दिया. लोगों ने बेटे की चीख-पुकार सुनी, तो वहां पहुंचे.
ग्रामीणों को देख कर रामू भुईयां वहां से भाग गया. ग्रामीणों ने देखा कि बिंदास भुईयां लहूलुहान होकर जमीन पर पड़ा है. ग्रामीणों ने उसे गंभीर हालत में लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
दूसरी तरफ, ग्रामीण जब बिंदास को लातेहार अस्पताल गये, तो रामू भुईयां अपने घर पहुंचा और घर के एक कमरे को खुद को बंद कर फांसी लगा ली. सुबह ग्रामीणों ने अंदर से घर बंद पाया, तो उसे खुलवाने का प्रयास किया. काफी प्रयास के बाद भी गेट नहीं खुला, तो लोग मिट्टी की दीवार तोड़कर अंदर घुसे. देखा कि रामू भुईयां फांसी के फंदे से लटका हुआ है.
सदर थाना को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए लातेहार भेज दिया. उधर लोगों ने बताया कि रामू भुईयां की पत्नी एक वर्ष पूर्व ही उसे छोड़कर चली गयी थी. बताया जाता है कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर उसने घर छोड़ दिया. उसके दो बेटे थे. एक की पहले ही मौत हो चुकी थी. किसी ने कहा कि रामू उग्र स्वभाव का था, तो कुछ लोग उसे विक्षिप्त बता रहे हैं.