तीन साल के बेटे का गला रेता, फिर लगा ली फांसी
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के गोदना ग्राम स्थित बारीटांड़ टोला निवासी रामू भुइयां (28) ने मंगलवार रात अपने तीन साल के बेटे बिंदास भुइयां की हत्या कर दी. बाद में रामू ने भी फांसी लगाकर जान दे दी. सदर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रामू भुइयां के पड़ोसियों […]
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के गोदना ग्राम स्थित बारीटांड़ टोला निवासी रामू भुइयां (28) ने मंगलवार रात अपने तीन साल के बेटे बिंदास भुइयां की हत्या कर दी. बाद में रामू ने भी फांसी लगाकर जान दे दी. सदर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रामू भुइयां के पड़ोसियों ने बताया कि मंगलवार रात उन्होंने बालक बिंदास की चीख सुनी.
जब वे लोग मौके पर पहुंचे, तो देखा कि बिंदास खून से लथपथ जमीन पर तड़प रहा था. रामू ने ब्लेड से उसका गला काट दिया था.
लोगों को देख रामू भाग गया. पड़ोसियों ने बिंदास को लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां से उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. ग्रामीण उसे लेकर रिम्स पहुंचे, जहां इलाज के दौरान देर रात बिंदास की मौत हो गयी. इस बीच रामू भुइयां अपने घर लौटा और दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली. बुधवार सुबह जब ग्रामीणों ने उसके घर को अंदर से बंद पाया, तो खुलवाने का प्रयास किया.जब कमरा नहीं खुला, तो लोग दीवार फांद घर में घुसे. उन्होंने देखा कि रामू भुइयां फांसी पर लटका है.
एक वर्ष पूर्व पत्नी घर छोड़ कर चली गयी थी
ग्रामीणों ने बताया कि रामू उग्र प्रवृत्ति का व्यक्ति था. उसकी प्रताड़ना से तंग आकर एक वर्ष पूर्व ही उसकी पत्नी घर छोड़ कर चली गयी थी. उसके दो बेटे थे, जिसमें से एक की मौत पहले ही हो चुकी है. कुछ लोगों ने उसे विक्षिप्त बताया.