पैसा जमा करने में लगता है एक सप्ताह का समय

खाताधारकों से पैसा और पासबुक लेकर उन्हें टोकन एक सप्ताह बाद आने को कहा जाता है महुआडांड़ : प्रखंड में एक मात्र डाकघर है. जनवरी 2017 में इस डाकघर में बेहतर बैंकिंग सुविधा के लिए कोर बैंकिंग की शुरुआत की गयी थी. कोर बैंकिंग के लिए बीएसएनएल का नेटवर्क लिया गया, लेकिन नेटवर्क नहीं रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2019 12:38 AM

खाताधारकों से पैसा और पासबुक लेकर उन्हें टोकन एक सप्ताह बाद आने को कहा जाता है

महुआडांड़ : प्रखंड में एक मात्र डाकघर है. जनवरी 2017 में इस डाकघर में बेहतर बैंकिंग सुविधा के लिए कोर बैंकिंग की शुरुआत की गयी थी. कोर बैंकिंग के लिए बीएसएनएल का नेटवर्क लिया गया, लेकिन नेटवर्क नहीं रहने के कारण डाकघर का काम-काज काफी प्रभावित होता है. वर्तमान में इस डाकघर में बचत व आवर्ती खाता के पांच हजार से अधिक ग्राहक हैं. ग्राहकों का कहना है कि जब से कोर बैंकिंग शुरू हुई है, तब से ग्राहक अधिक परेशान हैं.
वहीं डाकघर में रेवेन्यू टिकट नहीं मिलने से लोगों को परेशानी होती है. निबंधित डाक के लिए डाकघर कर्मियों को छिपादोहर एवं मेदिनीनगर डाकघर जाकर काम करना पड़ता है. पैसा जमा व निकासी करने वाले खाताधारकों को टोकन देकर एक सप्ताह तक का समय दिया जाता है.
खाताधारक अशित कुमार कहते हैं कि डाकघर में 10 साल से उनका बचत खाता है. पहले जब पैसा जमा करने जाते थे तो तत्काल काम होता था. अब पैसा जमा करने जाते हैं तो पैसा और पासबुक लेकर पोस्ट ऑफिस द्वारा एक टोकन दिया जाता है और एक सप्ताह बाद आने को कहा जाता है.
खाताधारक बसंती देवी ने बताया कि फिक्स डिपोजिट की मियाद पूरी होने के बाद भी अपने पैसे की निकासी के लिए दो महीने से पोस्ट ऑफिस के चक्कर काटने पड़े. पोस्ट ऑफिस खुलता है, मगर काम नहीं के बराबर होता है.
मेदिनीनगर जाकर किया जाता है काम: पोस्ट मास्टर
पोस्ट मास्टर उदय पासवान ने बताया कि रेवेन्यू टिकट की आपूर्ति बंद है. महुआडांड़ में बीएसएनएल का नेटवर्क लगभग नहीं के बराबर रहता है. एयरटेल का थ्री-जी कनेक्शन मिला है, लेकिन महुआडांड़ में एयरटेल का फोर-जी चलता है. सभी काम मेदिनीनगर जाकर किया जाता है. स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री का काम छिपादोहर डाकघर जाकर करते हैं. नेटवर्क की सही व्यवस्था हो जाये तो सब काम यहीं से आसानी से होगा.

Next Article

Exit mobile version