रिम्स में इलाजरत महिला की मौत
बीमार पड़ने पर पति ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती, डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल रेफर किया था, फिर सदर अस्पताल से रिम्स किया गया था रेफर पति ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप महुआडांड़ : परहाटोली गांव के नगेसिया बस्ती की सुमंती देवी की मौत इलाज के क्रम में रिम्स रांची में […]
बीमार पड़ने पर पति ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती, डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल रेफर किया था, फिर सदर अस्पताल से रिम्स किया गया था रेफर
पति ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप
महुआडांड़ : परहाटोली गांव के नगेसिया बस्ती की सुमंती देवी की मौत इलाज के क्रम में रिम्स रांची में बुधवार की रात हो गयी. सुमंती को दो सप्ताह का एक दूधमुंहा बच्चा है. सुमंती की मौत की खबर सुन कर नगेसिया बस्ती में मातम छा गया है. बच्चे को देख कर हर कोई दुख जता रहा है. वहीं महिला के पति उपेंद्र नगेसिया ने सुमंती की मौत का कारण इलाज में लापरवाही बताया है.
जानकारी के अनुसार परहाटोली की सुमंती देवी (19), पति- उपेंद्र नगेसिया (23) ने दो सप्ताह पहले एक बच्चे को जन्म दिया था. प्रखंड में मौसम बदलने से अचानक ठंड का प्रकोप बढ़ गया. दो दिसंबर को वह बीमार पड़ गयी. इसके बाद उसके पति ने उसी हालत में सुबह 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ लाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
लातेहार में एक दिन एक रात रख कर सुमंती का इलाज किया गया. यहां भी उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सक ने उसे रिम्स (रांची) रेफर कर दिया, जहां बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पति उपेंद्र नगेसिया ने बताया कि अगर सही ढंग से मेरी पत्नी का इलाज होता, तो उसकी जान बच सकती थी. लेकिन सभी जगह चिकित्सक रेफर करते रहे, जिससे उसकी मौत हो गयी.
प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने कहा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डाॅ अमित खलखो ने बताया कि मंगलवार को मरीज जब आयी, तब उसका हार्ड बीट कमजोर चल रहा था. प्रखंड में पूरी व्यवस्था नहीं रहने से उसे लातेहार रेफर किया गया था.
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने कहा: सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ अभिषेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामला क्या था, उसके चेक करने पर ही बताया जा सकता है. डिटेल पूरी रिपोर्ट देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.