चहारदीवारी निर्माण पर लगी रोक, धारा 144 लगायी गयी
लातेहार : रेलवे स्टेशन रोड स्थित चटनाही मुहल्ला में सार्वजनिक प्रयोग में आनेवाले पीसीसी पथ के बीच में चहारदीवारी निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी सागर कुमार ने उक्त निर्माण कार्य पर धारा 144 लगा दी है. ज्ञात हो कि सार्वजनिक प्रयोग वाले इस पथ (खाता संख्या- 15, प्लाॅट संख्या- 822 […]
लातेहार : रेलवे स्टेशन रोड स्थित चटनाही मुहल्ला में सार्वजनिक प्रयोग में आनेवाले पीसीसी पथ के बीच में चहारदीवारी निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी सागर कुमार ने उक्त निर्माण कार्य पर धारा 144 लगा दी है. ज्ञात हो कि सार्वजनिक प्रयोग वाले इस पथ (खाता संख्या- 15, प्लाॅट संख्या- 822 व 818) पर स्थानीय निवासी रघुनंदन साव द्वारा जमीन पर अतिक्रमण कर चहारदीवारी बनायी जा रही है.
इसका स्थानीय लोगों ने पुरजोर विरोध किया था. विरोध करने के बाद श्री साव द्वारा मुहल्ले वासियों को लगातार धमकी दी जा रही थी. इसके बाद मुहल्ला वासियों ने गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित आवेदन सौंप कर चहारदीवारी का निर्माण कार्य रुकवाने का आग्रह किया था.