डॉ आंबेडकर ने भारतीय इतिहास में अमिट छाप छोड़ी

चंदवा : भारतीय संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण कार्य संपन्न करनेवाले समाज सुधारक डाॅ भीमराव आंबेडकर जी की पुण्यतिथि शुक्रवार को मनायी गयी. बहुजन चेतना मंच के बैनर तले यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. सबसे पहले बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. लोगों ने कहा कि बाबा साहेब ने भारतीय इतिहास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2019 12:09 AM

चंदवा : भारतीय संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण कार्य संपन्न करनेवाले समाज सुधारक डाॅ भीमराव आंबेडकर जी की पुण्यतिथि शुक्रवार को मनायी गयी. बहुजन चेतना मंच के बैनर तले यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. सबसे पहले बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. लोगों ने कहा कि बाबा साहेब ने भारतीय इतिहास में अमिट छाप छोड़ी है. छह दिसंबर 1956 को उन्होंने अंतिम सांस ली. वे समाज में समानता लाने के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे.

सामाजिक छुआछूत व जातिवाद को समाप्त करने के लिए एक आंदोलन छेड़ा. अपना पूरा जीवन गरीबों, दलितों व समाज के पिछड़े वर्गों के उत्‍थान के लिए न्‍योछावर कर दिया. मौके पर रमेश गंझू, अनिल उरांव, सुरेश कुमार उरांव, रवि शंकर राम, गौतम कुमार, कौलेश्वर कुमार, अमृत उरांव, हरि कुमार भगत, जमुनाधर लाल भगत, नरेश भगत, अयूब खान मौजूद थे. वहीं मेन रोड स्थित एंबीशन कंप्यूटर सेंटर में भी अभाविप नगर इकाई चंदवा के बैनर तले पुण्यतिथि मनायी गयी.

मौके पर मोहनिश कुमार, अभाविप के जिला संयोजक कुमार नवनीत के अलावा रौशन कुमार, सौरभ कुमार, अविनाश कुमार समेत अन्य लोगों ने डॉ आंबेडकर के आदर्शों को अपनाने की बात कही. मौके पर कुमकुम कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, पूजा कुमारी, आरती कुमारी, प्रिया सिंह, आकृति कुमारी, ऋषिका कुमारी, सूरज कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version