दो दिनों में भूमि का सत्यापन कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश
तुबेद कोल माइंस में अधिग्रहित की जाने वाली भूमि की दर निर्धारित करने का भी निर्देश लातेहार : टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन निर्माण एवं प्रस्तावित तुबेद कोल ब्लॉक में आधारभूत संरचनाओं को गति देने को लेकर उपायुक्त जिशान कमर ने संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक की. उपायुक्त ने टोरी-शिवपुर रेल लाइन निर्माण परियोजना एवं तुबेद […]
तुबेद कोल माइंस में अधिग्रहित की जाने वाली भूमि की दर निर्धारित करने का भी निर्देश
लातेहार : टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन निर्माण एवं प्रस्तावित तुबेद कोल ब्लॉक में आधारभूत संरचनाओं को गति देने को लेकर उपायुक्त जिशान कमर ने संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक की. उपायुक्त ने टोरी-शिवपुर रेल लाइन निर्माण परियोजना एवं तुबेद कोल माइंस खुलने में आ रही अड़चनों को दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने रेलवे एवं कंपनी के अधिकारी एवं जिला प्रशासन को सामंजस्य स्थापित कर समस्याओं का निबटारा करने का निर्देश दिया.
बैठक के दौरान पाया गया कि टोरी-शिवपुर रेलवे निर्माण के अंतर्गत 4.373 एकड़ जमीन का सत्यापन अब तक नहीं किया गया है. इस पर उन्होंने दो दिनों के अंदर भूमि का सत्यापन कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी को दिया. उन्होंने भूमि अधिग्रहण किये जाने वाले लाभुकों की वंशावली निर्गत करने एवं दाखिल खारिज के मामलों का भी तीव्र गति से निष्पादित करने की बात कही.
तुबेद कोल ब्लॉक को लेकर उपायुक्त श्री कमर ने रैयतों की भूमि दर एवं परियोजना क्षेत्र में आने वाले निजी मकान की दर निर्धारित कर इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, जोसेफ कंडुलना, सीसीएल व तुबेद कोल माइंस के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.