हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से खुद को रखा अलग हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की लातेहार : अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह की हत्या की लातेहार जिला अधिवक्ता संघ ने निंदा की है. बुधवार को जिला व्यवहार न्यायालय में घटना का विरोध करते हुए अधिवक्ताओं ने अपने आप को न्यायिक कार्य से खुद को […]
अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से खुद को रखा अलग
हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की
लातेहार : अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह की हत्या की लातेहार जिला अधिवक्ता संघ ने निंदा की है. बुधवार को जिला व्यवहार न्यायालय में घटना का विरोध करते हुए अधिवक्ताओं ने अपने आप को न्यायिक कार्य से खुद को अलग रखा और हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. वरीय अधिवक्ता वृंदा प्रसाद ने कहा कि इस तरह की घटना पर हर हाल में अंकुश लगना चाहिए.
लाल अरविंद नाथ शाहदेव ने कहा कि हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी अविलंब होनी चाहिए. ज्ञात हो कि गत सोमवार को रांची उनके कांके स्थित सर्वोदय नगर आवास के बाहर अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी थी. मौके पर लाल प्रदीप नाथ शाहदेव, वासुदेव पांडेय, प्रदीप कुमार उपाध्याय, मिथिलेश कुमार समेत कई अधिवक्ता शामिल थे.