लातेहार में 23 व मनिका विस में 21 राउंड में की जायेगी गिनती

लातेहार : विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद 23 दिसंबर को होनेवाली मतगणना की तैयारी में जिला प्रशासन पूरी तरह से जुटा है. राजकीय पॉलिटेक्निक में बनाये गये वज्रगृह में बगल के भवन में मतों की गिनती करने के लिए अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसमें दो अलग-अलग और बड़े भवन में मतगणना का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2019 12:59 AM

लातेहार : विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद 23 दिसंबर को होनेवाली मतगणना की तैयारी में जिला प्रशासन पूरी तरह से जुटा है. राजकीय पॉलिटेक्निक में बनाये गये वज्रगृह में बगल के भवन में मतों की गिनती करने के लिए अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसमें दो अलग-अलग और बड़े भवन में मतगणना का कार्य संपन्न कराया जायेगा.

लातेहार व मनिका विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती अलग-अलग की जायेगी. राजकीय पाॅलिटेक्निक के मुख्य द्वार के समीप बेरिकेटिंग की जा रही है. शहर के जुबली चौक से आनेवाले रास्ते में कई जगहों पर बेरिकेटिंग करने की योजना है. मतगणना में प्रवेश के लिए जिला प्रशासन द्वारा पास की व्यवस्था की गयी है, जिसे दिखा कर प्रवेश किया जा सकता है.
मतगणना में लगेंगे 116 कर्मी: जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग ने बताया कि दोनों विधानसभा के लिए अलग-अलग कर्मी लगाये जायेंगे. दोनों विधानसभा में कुल 116 कर्मी लगाये जायेंगे.
मतगणना को लेकर लातेहार व मनिका दोनों विधानसभाओं के लिए 16 टेबुल की व्यवस्था की गयी है. लातेहार में 23 व मनिका विधानसभा में 21 राउंड में मतों की गिनती होगी. एक बार में 16 बूथ के वोट की गिनती होगी. लातेहार विधानसभा में 358 व मनिका विधानसभा में 321 बूथ हैं.
आगे बताया कि मतगणना का कार्य 23 दिसंबर को सुबह आठ बजे से शुरू होगा. सबसे पहले पोस्टल वोटों की गिनती होगी. मतगणना कार्य के लिए प्रत्येक टेबुल पर तीन कर्मी लगेंगे. इसमें एक मतगणना सहायक, एक पर्यवेक्षक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर होगा. इसके अलावा मतगणना कार्य की निगरानी प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा. मतगणना के दौरान इवीएम ले जाने के लिए दोनों विधानसभाओं के लिए 10-10 कर्मी रखे गये हैं.

Next Article

Exit mobile version