रोजगार मेला में 136 अभ्यर्थियों का चयन हुआ
जिला नियोजन कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जिला खेल स्टेडियम परिसर में दत्तोपंत ठेंगढ़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. उद्धाटन उपायुक्त गरिमा सिंह ने किया.
लातेहार. जिला नियोजन कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जिला खेल स्टेडियम परिसर में दत्तोपंत ठेंगढ़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. उद्धाटन उपायुक्त गरिमा सिंह ने किया. दत्तोपंत ठेंगढ़ी रोजगार मेला में स्थानीय नियोजकों के अलावा जिले के बाहर के नियोजकों ने भी भाग लिया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि रोजगार मेला का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उनके अभिरुचि और शैक्षणिक योग्यता के अनुसार नौकरी प्रदान करना है. मेला में 29 कंपनियां आयीं है. युवा अपनी अभिरुचि और योग्यता के अनुसार आवेदन कर इसका लाभ उठा सकते है. जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि नियोजनालय द्वारा समय-समय पर रोजगार मेला व भर्ती शिविर का आयोजन किया जाता है, ताकि बड़ी संख्या में पढ़े-लिखे, योग्यता प्राप्त बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में नौकरियां मिल सके. रोजगार मेले में 700 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिसमें 136 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. वहीं 206 अभ्यर्थियों को शाॅर्ट लिस्ट किया गया. इस दौरान उपायुक्त ने 10 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ चंदन सहित नियोजनालय के सभी कर्मी उपस्थित थें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है