बिल के समर्थन में 19 को निकालेंगे रैली
बिल की अच्छाई के बारे में बताने का लिया गया निर्णयप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत […]
बिल की अच्छाई के बारे में बताने का लिया गया निर्णय
चंदवा : स्थानीय खेल स्टेडियम में युवाओं ने मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन विधेयक पारित किये जाने के समर्थन में एक बैठक की. सर्वसम्मति से गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से समर्थन रैली करने का निर्णय लिया गया. बैठक में राजकुमार पाठक ने कहा कि यह बिल देश हित में है. देश को मजबूत बनाने में उक्त विधेयक कारगर पहल है. हम सभी भारत वासियों को इसका समर्थन करना चाहिए. राजेश मित्तल ने कहा कि इसे बहुत पहले आना चाहिए था. यह बिल किसी के खिलाफ नहीं है.
भारत के मूल वासियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. आदर्श रवि राज ने कहा कि यह भारत के हित में है. भारत वासियों के लिए है. भारत में रहने वाले किसी भी समुदाय के लिए यह बिल किसी भी प्रकार से उनके हितों को नुकसान नहीं पहुंचाता है. राजू पाठक, प्रदीप ठाकुर,चंद्रभूषण केशरी, मंटू सोनी समेत कई लोगों ने अपने विचार रखे. निर्णय लिया गया कि गुरुवार को रैली निकाल कर नागरिकता कानून संशोधन विधेयक के बारे में जानकारी दी जायेगी.