पेंशन नहीं मिलने से वृद्ध परेशान
बारियातू : प्रखंड के करीब-करीब सभी वृद्धों का पेंशन पिछले तीन माह से बैंक खाते में नहीं आ रहा है. इससे वृद्धजन परेशान हो रहे हैं. नित्य वे लोग बैंक व प्रज्ञा केंद्र में जाकर खाता जांच करवा रहे है. पैसे नहीं आने की बात सुनते ही परेशान हो रहे हैं. पेंशन धारक रमनी उराइन, […]
बारियातू : प्रखंड के करीब-करीब सभी वृद्धों का पेंशन पिछले तीन माह से बैंक खाते में नहीं आ रहा है. इससे वृद्धजन परेशान हो रहे हैं. नित्य वे लोग बैंक व प्रज्ञा केंद्र में जाकर खाता जांच करवा रहे है. पैसे नहीं आने की बात सुनते ही परेशान हो रहे हैं. पेंशन धारक रमनी उराइन, बसवा देवी, गणेश महतो, बिफा मसोमात समेत दर्जनों पेंशनधारकों ने बताया कि सरकार द्वारा मिलनेवाली पेंशन योजना की राशि पिछले तीन माह से बैंक खाते में नहीं आ रही.
प्रत्येक माह बैंक आना-जाना करते है. लाइन में लग कर पासबुक जांच कराते है, पता चलता है कि पेंशन की राशि नहीं आ रही है. हम लोगों को जीविका समेत अन्य चीजों के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पेंशनधारकों ने उपायुक्त से पेंशन योजना द्वारा मिलनेवाली राशि का भुगतान बैंक खाते में भिजवाने की मांग की है.