सुबह से ही जमे थे बैद्यनाथ के समर्थक

लातेहार : सुबह होते ही झामुमो प्रत्याशी बैद्यनाथ राम के समर्थक राजकीय पॉलिटेक्निक स्थित मतगणना केंद्र पहुंचने लगे थे. दसवें राउंड तक बैद्यनाथ राम की बढ़त अधिक होने के बाद मतगणना केंद्र के पास बैद्यनाथ राम के समर्थक नारेबाजी करने लगे थे. जैसे ही ध्वनि विस्तारित यंत्र में हर राउंड के मतों की घोषणा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2019 12:25 AM

लातेहार : सुबह होते ही झामुमो प्रत्याशी बैद्यनाथ राम के समर्थक राजकीय पॉलिटेक्निक स्थित मतगणना केंद्र पहुंचने लगे थे. दसवें राउंड तक बैद्यनाथ राम की बढ़त अधिक होने के बाद मतगणना केंद्र के पास बैद्यनाथ राम के समर्थक नारेबाजी करने लगे थे. जैसे ही ध्वनि विस्तारित यंत्र में हर राउंड के मतों की घोषणा की जाती थी. श्री राम के समर्थक और अधिक उत्साहित हो जा रहे थे.