चलते झूले का फाटक टूटा दो बच्चे गिरे, एक की मौत
बालूमाथ : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शहर में लगे मेले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां लगे झूले का फाटक अचानक टूट गया और उस पर बैठे दो बच्चे नीचे गिर गये. संयोग से एक बच्चा बच गया. वहीं, दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी अस्पताल ले जाते वक्त […]
बालूमाथ : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शहर में लगे मेले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां लगे झूले का फाटक अचानक टूट गया और उस पर बैठे दो बच्चे नीचे गिर गये. संयोग से एक बच्चा बच गया.
वहीं, दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गयी. बच्चे की पहचान मनु तुरी (12) पिता स्व दरोगी तुरी ग्राम बेलवाड़ीह (नगड़ा, बालूमाथ) के रूप में हुआ है. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच-99 जाम कर दिया और मृत बच्चे के परिजन को पांच लाख रुपये मुआवजा व मेला संचालक पर कार्रवाई की मांग करने लगे.
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो बुधवार को चांद-सितारा नामक उक्त झूले में काफी भीड़ थी. झूला संचालक बगैर सेफ्टी बेल्ट के ही भीड़-भाड़ में झूला चला रहे थे. बच्चों व महिलाओं की चिंता भी नहीं कर रहे थे. अचानक फाटक टूट गया और दोनों बच्चे गिर कर झूले के बीचोबीच फंस गये. इसके बाद भी कुछ देर तक झूला चलता रहा.
जैसे ही झूला रुका, लोगों ने तत्काल घायल बच्चे को उतारा, जबकि दूसरा बच्चा फरार हो गया. लोग घायल मनु को लेकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, मेला संचालक मनान कुरैसी व ओम प्रकाश गुप्ता घटना के बाद फरार है.
घटना के बाद फूटा आक्रोश
घटना के बाद मृत बच्चे के परिजन और आमलोग उत्तेजित हो गये. वे शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दे रहे थे. धीरे-धीरे बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष सड़क पर बैठ गये और एनएच-99 को जाम कर दिया.
खबर लिखे जाने तक पुलिस निरीक्षक जाम स्थल पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया रहे थे. मृतक मनु तुरी के पिता का देहांत दस वर्ष पूर्व हो गया था. उसकी मां मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पालन करती है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.