लातेहार : चंदवा – कुड़ू पथ के लाधूप के पास आज सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार टिको राजगुरूवा निवासी काजू मुंडा की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार काजू मुंडा और संजय मुंडा किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये, जिससे काजू मुंडा की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि संजय मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने एसआई बलेशर भगत, पवन रजक चौकीदार सदीक अंसारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. घायल संजय मुंडा को अस्पताल में भरती कराया गया है, जबकि काजू मुंडा के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया है.