पुल से गिरा ट्रक, चालक गंभीर
लातेहार : स्टेशन रोड स्थित न्यू टाउन हॉल के समीप मंगलवार की रात लगभग दस बजे एक अनियंत्रित ट्रक औरंगा नदी पुल से नीचे गिर गया. इससे मालिक सह ट्रक चालक सत्येंद्र यादव उर्फ जडु यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. रात में ही उसे सीआरपीएफ के जवानों ने बाहर निकाला और स्थानीय पुलिस […]
लातेहार : स्टेशन रोड स्थित न्यू टाउन हॉल के समीप मंगलवार की रात लगभग दस बजे एक अनियंत्रित ट्रक औरंगा नदी पुल से नीचे गिर गया. इससे मालिक सह ट्रक चालक सत्येंद्र यादव उर्फ जडु यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. रात में ही उसे सीआरपीएफ के जवानों ने बाहर निकाला और स्थानीय पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने उसे सदर अस्पताल लाया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया. ज्ञात हो कि इसी स्थान पर तीन दिसंबर को एक ट्रक रेलिंग को तोड़ते हुए पुल के नीचे गिर गया था. ट्रक चालक जडु यादव गढ़वा से कोयला अनलोड कर मंगलवार देर शाम ट्रक को लेकर डुरुआ स्थित अपने घर जा रहा था, तभी औरंगा नदी पुल पर अपना नियंत्रण खो दिया और नीचे जा गिरा.