profilePicture

एक दर्जन उग्रवादियों पर नामजद प्राथमिकी

चंदवा : माल्हन पंचायत के केंदुआटांड़ गांव स्थित निर्माणाधीन बैचिंग प्लांट परिसर में सोमवार की देर रात आगजनी मामले में चंदवा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रात्रि प्रहरी धर्मा गंझू ने मामला दर्ज कराया है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2020 12:02 AM

चंदवा : माल्हन पंचायत के केंदुआटांड़ गांव स्थित निर्माणाधीन बैचिंग प्लांट परिसर में सोमवार की देर रात आगजनी मामले में चंदवा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रात्रि प्रहरी धर्मा गंझू ने मामला दर्ज कराया है.

प्राथमिकी में टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के बोडा जी उर्फ रमेश गंझू, नितेश, नेताजी, नितेश गंझू, श्रीकांत गंझू, प्रभात, बलदेव, बलेंद्र, सुरेश गंझू, राजेश गंझू उर्फ विराज, जितेंद्र यादव व बालेश्वर गंझू उर्फ अफजल को आरोपी बनाया गया है. चंदवा थाना कांड संख्या 01/2020 में एक जनवरी 2020 को मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Next Article

Exit mobile version