ठंड लगने से अधेड़ की हालत खराब, भर्ती
महुआडांड़ : प्रखंड में पिछले दो दिन तक लगातार हो रही बारिश से ठंड काफी बढ़ गयी है. गुरुवार को कुर्रो निवासी विफन मुंडा (50) शाम चार बजे रामपुर बगीचा चौक पर सवारी गाड़ी के इंतजार में बैठा था, तभी ठंड लगने से वह वहीं पर गिर पड़ा और उसके मुंह से झाग निकलने लगा. […]
महुआडांड़ : प्रखंड में पिछले दो दिन तक लगातार हो रही बारिश से ठंड काफी बढ़ गयी है. गुरुवार को कुर्रो निवासी विफन मुंडा (50) शाम चार बजे रामपुर बगीचा चौक पर सवारी गाड़ी के इंतजार में बैठा था, तभी ठंड लगने से वह वहीं पर गिर पड़ा और उसके मुंह से झाग निकलने लगा. इसके बाद आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन लगा कर इसकी सूचना दी, तब उसे महुआडांड़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के दौरान उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ, तो फिर उसे लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डाॅ अमित खलखो ने कहा पर्याप्त भोजन नहीं मिलने से बुजुर्ग का शरीर कमजोर पड़ गया था, जिससे वह ठंड सहन नहीं कर पाया. मौसम के अनुसार प्रखंड के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.