मुखिया व पंचायत सेवक पर आवास योजना में गड़बड़ी का आरोप लगाया
जनता दरबार का आयोजन लातेहार : विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मंगलवार को पहली बार जनता दरबार का आयोजन उपायुक्त जिशान कमर के कार्यालय वेश्म में किया गया. मौके पर उपायुक्त ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की शिकायतें सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को इसके समाधान के लिए दिशा निर्देश जारी किया. […]
जनता दरबार का आयोजन
लातेहार : विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मंगलवार को पहली बार जनता दरबार का आयोजन उपायुक्त जिशान कमर के कार्यालय वेश्म में किया गया. मौके पर उपायुक्त ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की शिकायतें सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को इसके समाधान के लिए दिशा निर्देश जारी किया.
जनता दरबार में बरवाडीह प्रखंड की पोखरीकला पंचायत के कुशहा बथान निवासी कमलेश यादव ने पंचायत के मुखिया एलिस एक्का एवं पंचायत सेवक पर प्रधानमंत्री आवास आवंटन में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि उन्हें आवास आवंटित हो गया था, लेकिन मुखिया व पंचायत सेवक ने किसी दूसरे को आवास दे दिया. उपायुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल उप विकास आयुक्त को जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
शहर के माको निवासी दिव्यांग रूपा कुमारी ने उपायुक्त से ट्राइ साइकिल की मांग की. उपायुक्त ने तत्काल समाज कल्याण विभाग से ट्राइ साइकिल देने की स्वीकृति प्रदान की एवं संबंधित पदाधिकारी को साइकिल देने का निर्देश दिया. होमगार्ड में चयनित अभ्यर्थियों ने उपायुक्त श्री कमर से मुलाकात की. अभ्यर्थियों ने अभी तक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी नहीं किये जाने की शिकायत की. जनता दरबार में उपरोक्त मामलों के अलावा पेंशन, राशन व प्रधानमंत्री आवास के कई मामले आये. मौके पर जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना व अमीना आदि उपस्थित थे.