बरवाडीह : प्रखंड की कुचिला पंचायत के ग्रामीणों का बकाया वृद्धा पेंशन मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लातेहार जिला प्रशासन को त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया है.
Advertisement
सीएम ने ट्विट कर जिला प्रशासन को कार्रवाई का दिया आदेश
बरवाडीह : प्रखंड की कुचिला पंचायत के ग्रामीणों का बकाया वृद्धा पेंशन मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लातेहार जिला प्रशासन को त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया है. प्रखंड की कुचिला पंचायत में बकाया वृद्धा पेंशन के मामले का खुलासा मनरेगा सहायता केंद्र के धीरज कुमार व मकलदेव सिंह ने किया था. […]
प्रखंड की कुचिला पंचायत में बकाया वृद्धा पेंशन के मामले का खुलासा मनरेगा सहायता केंद्र के धीरज कुमार व मकलदेव सिंह ने किया था. क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने कुचिला के टेवरही टोला (अांबेडकरनगर) में ग्रामीणों के साथ बैठक की थी. बैठक में यह बात प्रकाश में आयी थी कि चार महीना से गांव के वृद्धा पेंशनधारी प्रेमा देवी, जिरुआ कुंवर, पनपतिया देवी, कुंती कुंवर, कलवा देवी व राजबली राम को पेंशन की राशि नहीं मिल रही है.
इस मामले को मनरेगा सहायता केंद्र द्वारा ट्विटर के माध्यम से उठाया गया था. मामला संज्ञान में लाने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्विटर के माध्यम से लातेहार जिला प्रशासन को त्वरित कार्रवाई कर लाभुकों को बकाया पेंशन की राशि भुगतान करने का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement