चंदवा/बारियातू : मकर संक्रांति के मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बैनर तले जिले के चंदवा व बारियातू प्रखंड में संक्रांति उत्सव मनाया गया. चंदवा प्रखंड अंतर्गत खेल स्टेडियम परिसर, आन, चकला व कुसूमटोली में संघ की शाखा लगायी गयी. लोगों ने ध्वज को प्रणाम किया. इसके बाद सामूहिक गीत गायन किया गया.
कुटूंब प्रबोधिनी प्रमुख राजेश चंद्र पांडेय ने बताया कि हिंदू समाज में आज का दिन काफी शुभ माना जाता है. सूर्य के उतरायण होने के साथ ही तमाम लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि का समावेश होगा. आरएसएस में मकर संक्रांति उत्सव मनाने की परंपरा है.
मौके पर रमेश साहू, महेंद्र अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, दिनेश प्रसाद साहू, देवमोहन सिंह, मनोज सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे. उधर, बारियातू में भी आरएसएस के बैनर तले मकर संक्रांति उत्सव मनाया गया. अध्यक्षता झूलन प्रसाद कर रहे थे. कार्यक्रम समापन से पूर्व स्वयं सेवकों ने प्रसाद स्वरूप चूड़ा, गुड़, तिलकुट ग्रहण किया. मौके पर विभाग संघ चालक जानकीनंदन राणा, खंड कार्यवाह सत्येंद्र प्रसाद, विकास कुमार, सोनू कुमार, अभिषेक कुमार, सचिन राज, शौर्य राज समेत कई स्वयं सेवक मौजूद थे.