शिक्षक बहाली में मनमानी करने और गलत जानकारी देने का लगाया आरोप

डीडीसी ने शिक्षा विभाग के सहायक प्रशांत शाहदेव को फटकार लगाते हुए सही सूचना उपलब्ध कराने का दिया निर्देश लातेहार : जिले में शिक्षक बहाली में अनियमितता बरतने का आरोप रांची के सदाबाहार चौक (नामकुम) निवासी बिहारी साहू ने लातेहार जिला शिक्षा अधीक्षक छठ्ठू विजय सिंह पर लगाया है. उन्होंने बताया है कि उनकी बेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 12:36 AM

डीडीसी ने शिक्षा विभाग के सहायक प्रशांत शाहदेव को फटकार लगाते हुए सही सूचना उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

लातेहार : जिले में शिक्षक बहाली में अनियमितता बरतने का आरोप रांची के सदाबाहार चौक (नामकुम) निवासी बिहारी साहू ने लातेहार जिला शिक्षा अधीक्षक छठ्ठू विजय सिंह पर लगाया है. उन्होंने बताया है कि उनकी बेटी नीता रानी गुप्ता का चयन लातेहार में शिक्षक के रूप में हो गया था, लेकिन उनकी बेटी की जगह ब्यूटी कुमारी का चयन कर नियुक्ति पत्र दे दिया गया.

इस संबंध में उन्होंने सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जिला शिक्षा अधीक्षक से पत्र लिखकर इसकी जानकारी मांगी थी. लेकिन निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बाद भी सूचना नहीं देने पर आवेदक ने प्रथम अपील पदाधिकारी उपविकास आयुक्त लातेहार के न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत किया था.

मामला न्यायालय में आते उपविकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने जिला शिक्षा अधीक्षक से स्पष्टीकरण पूछते हुए दो दिन के अंदर सूचना उपलब्ध कराने व 16 जनवरी को पूर्वाह्न 10:30 बजे उनके न्यायालय में प्रस्तुत होने का निर्देश दिया था.

गुरुवार को उपविकास आयुक्त के समक्ष श्री साहू ने जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा गलत व भ्रामक जानकारी देने का आरोप लगाया. इसके बाद उपविकास आयुक्त ने शिक्षा विभाग के सहायक प्रशांत शाहदेव को फटकार लगाते हुए सही सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version