1…हेडलाइन…सड़क पर उतरे लोग, बंद रहीं दुकानें,
फलैग ….लाठी चार्ज के विरोध में अभाविप ने किया प्रदर्शनतसवीर-7 लेट-1- बंद कराते अभाविप के सदस्य.लातेहार. नीलांबर- पीतांबर विवि में व्याप्त शैक्षणिक पिछड़ेपन व अराजकता को लेकर आंदोलन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं पर किये गये लाठी चार्ज के विरोध में सात अगस्त को आहूत पलामू प्रमंडल बंद के दौरान अभाविप के […]
फलैग ….लाठी चार्ज के विरोध में अभाविप ने किया प्रदर्शनतसवीर-7 लेट-1- बंद कराते अभाविप के सदस्य.लातेहार. नीलांबर- पीतांबर विवि में व्याप्त शैक्षणिक पिछड़ेपन व अराजकता को लेकर आंदोलन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं पर किये गये लाठी चार्ज के विरोध में सात अगस्त को आहूत पलामू प्रमंडल बंद के दौरान अभाविप के सदस्यों ने लातेहार शहर में दुकानों को बंद कराया. इसका नेतृत्व जिला संयोजक अंकित पांडेय ने किया. गुरुवार की सुबह अभाविप के सदस्यों ने सड़क पर उतर दुकानों को बंद कराया. बंद का समर्थन करते हुए भारतीय जनता युवा मोरचा के जिला महामंत्री मुकेश कुमार पांडेय ने कहा कि छात्रों पर लाठी चार्ज करने की घटना शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि इस घटना में दोषी पुलिसकर्मी व नीलांबर पीतांबर विवि के पदाधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य अश्विनी सिंह ने कहा कि अभाविप के कार्यक्रम को विफल बनाने की राजनीति की गयी है. छात्रों की मांग जायज थी. बंद के दौरान नगर मंत्री सुमित रंजन, मोनू सिंह, गोविंद विश्वकर्मा, शुभम गुप्ता, अनमोल कुमार, अविनाश कुमार, राहुल कुमार, नंदू कुमार आदि उपस्थित थे.