बालूमाथ : बाल विकास परियोजना कार्यालय की पर्यवेक्षिका अनिता देवी व जेएसएलपीएस के बीपीएम आलोक कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न केंद्रों में आपूर्ति की जा रही पोषाहार सामग्री की जांच की.
चेताग पंचायत में कार्यरत आजीविका महिला संगठन द्वारा पोषाहार की आपूर्ति की जा रही है. जांच के दौरान महिला पर्यवेक्षिका ने समूह के सदस्यों द्वारा लाये गये पोषाहार की गुणवत्ता देखी व पैक किये गये पोषाहार का वजन मापा. समूह की महिलाओं को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारे बच्चों के लिए है. किसी भी परिस्थिति में पोषाहार की गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं करें.
वजन में कमी नहीं होनी चाहिए. बीपीएम ने कहा कि सभी आंगनबांड़ी केंद्रों में पोषाहार की आपूर्ति करने का जिम्मा महिला समूह को दिया गया है. इसके पीछे सरकार का एक ही उद्देश्य है कि बच्चों को गुणवतापूर्ण पोषाहार मिल सकें. मौके पर महिला समूह की कई महिलाएं मौजूद थी.