डायन बिसाही का आरोप, मामला दर्ज
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के पोचरा गांव निवासी बेचन तुरी ने अपने ही गांव के पवन तुरी, विकेश तुरी, प्रमोद तुरी व लालदेव तुरी पर मारपीट तथा डायन बिसाही का आरोप लगाकर प्रताड़ित करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बेचन तुरी ने बताया मंगलवार की रात्रि उपरोक्त लोगों ने घर में घुस कर मारपीट […]
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के पोचरा गांव निवासी बेचन तुरी ने अपने ही गांव के पवन तुरी, विकेश तुरी, प्रमोद तुरी व लालदेव तुरी पर मारपीट तथा डायन बिसाही का आरोप लगाकर प्रताड़ित करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बेचन तुरी ने बताया मंगलवार की रात्रि उपरोक्त लोगों ने घर में घुस कर मारपीट की है. ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व पवन तुरी की एक पुत्री की मौत हो गयी थी और इसी के संदेह में बेचन की पिटाई करने की बात सामने आयी थी. इस मामले में थाना कांड संख्या 15/2020 भादवि की धारा 341, 323, 321, 504 तथा 314 डायन बिसाही अधिनियम के तहत मामला कर लिया गया है.