नेताजी बोस की जयंती आज
चंदवा : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती गुरुवार 23 जनवरी को धूमधाम से मनायी जायेगी. सुभाष चौक स्थित नेताजी की प्रतिमा के रंग-रोगन का कार्य हिंडालको की पहल पर पूरी किया गया. सुभाषचंद्र बोस सेवा संस्थान व फुटपाथ विक्रेता संघ ने भी कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. निर्मल भारती, उतम […]
चंदवा : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती गुरुवार 23 जनवरी को धूमधाम से मनायी जायेगी. सुभाष चौक स्थित नेताजी की प्रतिमा के रंग-रोगन का कार्य हिंडालको की पहल पर पूरी किया गया. सुभाषचंद्र बोस सेवा संस्थान व फुटपाथ विक्रेता संघ ने भी कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. निर्मल भारती, उतम शाहनी, राजकुमार केशरी, सुधीर प्रसाद, प्रमोद दुबे, कैलाश बैठा, रसीद अंसारी, अजय, जीतू, अजीत, बहादूर, विजय भारती, मनीष भारती, मन्नु गुप्ता समेत दर्जनों लोग तैयारी में लगे हैं.