मोदी-शाह ने देश में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा कर दिये हैं
बरवाडीह : भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक जिला सचिव बिरजू राम की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि के रूप में माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद उपस्थित थे. बैठक में एनआरसी व सीसीए का विरोध व पार्टी सदयस्ता नवीनीकरण व मनिका विधानसभा चुनाव के प्रदर्शन पर विचार-विमर्श किया गया. राज्य सचिव श्री प्रसाद ने […]
बरवाडीह : भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक जिला सचिव बिरजू राम की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि के रूप में माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद उपस्थित थे. बैठक में एनआरसी व सीसीए का विरोध व पार्टी सदयस्ता नवीनीकरण व मनिका विधानसभा चुनाव के प्रदर्शन पर विचार-विमर्श किया गया.
राज्य सचिव श्री प्रसाद ने कहा कि इस समय देश में मोदी व शाह की जोड़ी ने अघोषित इमरजेंसी लादने का काम किया. देश आर्थिक मंदी की दौर से गुजर रहा है और लोगों को रोजी रोटी का लाले पड़े हैं.
महंगाई व बेरोजगारी से जनता तबाह है और ऐसे समय में एनआरसी व सीसीए काला कानून लाकर मोदी व शाह ने संविधान व देश की धर्मनिरपेक्षता को खतरे में डाल दिया है. आज करोड़ों लोग रोड पर उतर कर संघर्ष कर रहे हैं. बैठक में आगामी 15 फरवरी को मनिका में एनआरसी व सीसीए के खिलाफ जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया. सरकार लाठी व गोली के बल पर आंदोलन को कुचलना चाह रही है.
बैठक को माले जिला सचिव बिरजू राम, वचन सिंह, धनेश्वर सिंह, कमलेश सिंह, मंजू देवी, मुनेशवर सिंह, जितेंद्र सिंह व राजेंद्र सिंह समेत कई माले नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
कन्हाई सिंह निष्कासित: बैठक में माले नेता कन्हाई सिंह को पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में निष्कासित कर दिया गया है. राज्य सचिव जर्नादन प्रसाद की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया.