मोदी-शाह ने देश में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा कर दिये हैं

बरवाडीह : भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक जिला सचिव बिरजू राम की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि के रूप में माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद उपस्थित थे. बैठक में एनआरसी व सीसीए का विरोध व पार्टी सदयस्ता नवीनीकरण व मनिका विधानसभा चुनाव के प्रदर्शन पर विचार-विमर्श किया गया. राज्य सचिव श्री प्रसाद ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2020 12:46 AM

बरवाडीह : भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक जिला सचिव बिरजू राम की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि के रूप में माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद उपस्थित थे. बैठक में एनआरसी व सीसीए का विरोध व पार्टी सदयस्ता नवीनीकरण व मनिका विधानसभा चुनाव के प्रदर्शन पर विचार-विमर्श किया गया.

राज्य सचिव श्री प्रसाद ने कहा कि इस समय देश में मोदी व शाह की जोड़ी ने अघोषित इमरजेंसी लादने का काम किया. देश आर्थिक मंदी की दौर से गुजर रहा है और लोगों को रोजी रोटी का लाले पड़े हैं.
महंगाई व बेरोजगारी से जनता तबाह है और ऐसे समय में एनआरसी व सीसीए काला कानून लाकर मोदी व शाह ने संविधान व देश की धर्मनिरपेक्षता को खतरे में डाल दिया है. आज करोड़ों लोग रोड पर उतर कर संघर्ष कर रहे हैं. बैठक में आगामी 15 फरवरी को मनिका में एनआरसी व सीसीए के खिलाफ जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया. सरकार लाठी व गोली के बल पर आंदोलन को कुचलना चाह रही है.
बैठक को माले जिला सचिव बिरजू राम, वचन सिंह, धनेश्वर सिंह, कमलेश सिंह, मंजू देवी, मुनेशवर सिंह, जितेंद्र सिंह व राजेंद्र सिंह समेत कई माले नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
कन्हाई सिंह निष्कासित: बैठक में माले नेता कन्हाई सिंह को पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में निष्कासित कर दिया गया है. राज्य सचिव जर्नादन प्रसाद की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया.

Next Article

Exit mobile version