उग्रवादियों ने क्षतिग्रस्त की जेसीबी, मुंशी की पिटाई
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के पकरार गांव में शनिवार को झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के उग्रवादियों ने पुल निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन क्षतिग्रस्त कर दी. वहीं मुंशी की पिटाई कर दी. डीएसपी वीरेंद्र कुमार राम ने बताया कि शनिवार को दिन के 12 बजे जेजेएमपी का उग्रवादी लवलेश आठ-दस सदस्यों के साथ […]
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के पकरार गांव में शनिवार को झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के उग्रवादियों ने पुल निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन क्षतिग्रस्त कर दी. वहीं मुंशी की पिटाई कर दी.
डीएसपी वीरेंद्र कुमार राम ने बताया कि शनिवार को दिन के 12 बजे जेजेएमपी का उग्रवादी लवलेश आठ-दस सदस्यों के साथ पुल निर्माण स्थल पर पहुंचा. इसके बाद मुंशी की पिटाई कर जेसीबी को क्षतिग्रस्त कर दिया. फिर उग्रवादी स्कॉर्पियो से भाग निकले. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने कुछ दूर तक उग्रवादियों का पीछा भी किया.