झारखंड में एसीबी ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते सिविल सर्जन कार्यालय के बड़ा बाबू को दबोचा
लातेहार : झारखंड के लातेहार जिला में स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. लातेहार जिला के महुआडांड़ सिविल कार्यालय के बड़ा बाबू को एक चपरासी के साथ गिरफ्तार किया गया है. पलामू की एसीबी की टीम ने बुधवार को महुआडांड़ […]
लातेहार : झारखंड के लातेहार जिला में स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. लातेहार जिला के महुआडांड़ सिविल कार्यालय के बड़ा बाबू को एक चपरासी के साथ गिरफ्तार किया गया है.
पलामू की एसीबी की टीम ने बुधवार को महुआडांड़ सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यरत बड़ा बाबू संजय कुमार सिन्हा और चपरासी ख्रीस्तोफर को 20,000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. ये लोग महुआडांड़ की एक रिटायर्ड एएनएम से पेंशन बहाल करने के एवज में 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी.
एएनएम ने एसीबी में इसकी शिकायत कर दी. एसीबी ने मामले की जांच की और शिकायत को सही पाया. इसके बाद संजय कुमार सिन्हा और ख्रिस्तोफर की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया. रिटायर्ड एएनएम ने रिश्वत की पहली किस्त के रूप में जैसे ही 20 हजार रुपये दिये, एसीबी की टीम ने संजय कुमार सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया.
संजय कुमार सिन्हा के साथ गिरफ्तार किये गये चपरासी ख्रीस्तोफर को भी एसीबी की टीम अपने साथ पलामू ले गयी है. पलामू में दोनों से विस्तृत पूछताछ की जायेगी. हाल के दिनों में रिश्वतखोरी के मामले में हुई गिरफ्तारी का संभवत: यह सबसे बड़ा मामला है.