लातेहार : एसीबी की कार्रवाई, 20 हजार रिश्वत लेते बड़ा बाबू व चपरासी गिरफ्तार

लातेहार : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय के बड़ा बाबू संजय सिन्हा व चपरासी क्रिस्टोफर को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ में पोस्टेड चपरासी क्रिस्टोफर रिटायर्ड एएनएम मटिल्दा आइंद से रिश्वत ले रहा था. इसी दौरान एसीबी ने उसे पकड़ा. उसने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2020 6:17 AM

लातेहार : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय के बड़ा बाबू संजय सिन्हा व चपरासी क्रिस्टोफर को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ में पोस्टेड चपरासी क्रिस्टोफर रिटायर्ड एएनएम मटिल्दा आइंद से रिश्वत ले रहा था.

इसी दौरान एसीबी ने उसे पकड़ा. उसने बताया कि बड़ा बाबू के कहने पर वह पैसे ले रहा था. इसके बाद एसीबी की टीम लातेहार पहुंची व सीएस कार्यालय से बड़ा बाबू संजय सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया.

इसके बाद एसीबी की टीम श्री सिन्हा को चंदवा स्थित उनके आवास पर ले गयी. यहां से एसीबी की टीम ने एक लाख 84 हजार रुपये नगद बरामद किये. इसके बाद एसीबी दोनों को गिरफ्तार कर पलामू ले गयी. जानकारी के अनुसार, बड़ा बाबू ने महुआडांड़ प्रखंड के पकरीपाट स्वास्थ्य उप केंद्र से रिटायर्ड एएनएम मटिल्दा आइंद से सेवानिवृत्ति राशि व पेंशन दिलाने के नाम पर 60 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. इसके बाद आवेदिका श्रीमती आइंद ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी.

अप्रैल 2019 में सेवानिवृत्त हुई थी

ज्ञात हो कि श्रीमती आइंद अप्रैल 2019 में सेवानिवृत्त हुई थी. अब तक उन्हें सेवानिवृत्ति का पूरा लाभ नहीं मिल पाया था. न ही पेंशन मिल रही थी. उक्त राशि दिलाने के नाम पर रिश्वत की मांग की गयी थी.

वर्ष 2020 का यह पहला ट्रैप

एसीबी की टीम में डीएसपी रामपूजन सिंह एवं बतौर दंडाधिकारी सह अंचल निरीक्षक (पलामू) विकास पांडेय व पुलिस बल के जवान शामिल थे. जानकारी के अनुसार, इस साल पलामू प्रमंडल में एसीबी की पहली कार्रवाई थी, जिसमें दोनों पकड़े गये.

Next Article

Exit mobile version