लातेहार : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के समर्थन में दो फरवरी को लातेहार बंद स्वतः स्फूर्त रहा. हिंदू एकता मंच के आह्वान पर शहर के छोटे व बड़े व्यवसायियों ने प्रतिष्ठानों को स्वतः बंद कर दिया. शहर में टेंपो समेत यात्री वाहन भी नहीं चले.
एसपी प्रशांत आनंद के निर्देश पर किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए शहर के सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. लोगों का कहना था कि ऐसी बंदी लातेहार में कभी नहीं हुई थी. ज्ञात हो कि हिंदू एकता मंच की ओर से प्रस्तावित तिरंगा यात्रा को प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिली थी, जिसके विरोध में मंच ने सीएए और एनआरसी के समर्थन में अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आह्वान किया था.