13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेटर नदी से धड़ल्ले से उठाया जा रहा बालू, प्रशासन मौन

बालूमाथ : इन दिनों थाना क्षेत्र अंतर्गत चेटर नदी से धड़ल्ले से बालू का उठाव जारी है. रोजना यहां से करीब 40-50 ट्रैक्टर बालू का उठाव हो रहा है. इससे नदी के आस्तित्व पर ही खतरा मंडराने लगा है. जानकारी के अनुसार इस नदी से बालू उठाव का जिम्मा सरकार ने पंचायत को सौंपा है. […]

बालूमाथ : इन दिनों थाना क्षेत्र अंतर्गत चेटर नदी से धड़ल्ले से बालू का उठाव जारी है. रोजना यहां से करीब 40-50 ट्रैक्टर बालू का उठाव हो रहा है. इससे नदी के आस्तित्व पर ही खतरा मंडराने लगा है. जानकारी के अनुसार इस नदी से बालू उठाव का जिम्मा सरकार ने पंचायत को सौंपा है. सख्त निर्देश है कि प्रधानमंत्री आवास योजना व अन्य निजी कार्यों के लिए बालू का उठाव किया जा सकता है.

इसके भंडारण व अन्यत्र भेजने की सख्त मनाही है. इसके लिये मुखिया को प्रति ट्रैक्टर एक सौ रुपये राजस्व जमा करना पड़ता है. इन दिनों जर्री से अमरवाडीह तक बन रहे पीसीसी पथ निर्माण कार्य में राकेश एंड कंपनी (दिल्ली) द्वारा नियमों को ताक पर रख धड़ल्ले से बालू का उठाव जारी है. प्रतिदिन करीब 40-50 ट्रैक्टर बालू का उठाव हो रहा है.
एक ट्रैक्टर में 100 से 150 सीएफटी बालू लादा जाता है. इसके लिये ट्रैक्टर मालिक को 1500 रुपये दिया जा रहा है. पंचायत स्तर पर अपना काम निकाल कंपनी सरकार को लाखों रुपये प्रति माह राजस्व का नुकसान पहुंचा रही है. आसपास के लोगों की माने तो उक्त कंपनी पिछले छह माह में करीब चार हजार से पांच हजार ट्रैक्टर बालू की ढुलाई कर चुका है. ज्ञात हो कि राकेश एंड कंपनी ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के गोलीटांड़ में हॉट मिक्स प्लांट बना रखा है.
फिलवक्त साइट परिसर में 100 से ज्यादा ट्रक बालू भंडारण कर रखा गया है. ग्रामीणों ने कहा कि लगातार बालू उठाव से नदी का अस्तित्व खतरे में है. नदी की मुख्यधारा से भी छेड़छाड़ हो रही है. प्रशासन पूरी तरह मूकदर्शक बनी है. इस संबंध में कंपनी के साइड इंचार्ज द्वारिका प्रसाद ने कहा कि सभी को मैनेज कर कार्य किया जा रहा है. जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी पूर्व में नहीं थी. जल्द ही पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें