नक्सलियों के खिलाफ में चिपकाया गया पोस्टर
बरवाडीह : पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद के निर्देश पर मंगलवार को छिपादोहर थाना प्रभारी फगुनी पासवान के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित लात पंचायत के कई गांवों में नक्सलियों के खिलाफ में पोस्टर चिपका कर एवं पोस्टर का वितरण कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया. मौके पर थाना प्रभारी श्री पासवान ने […]
बरवाडीह : पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद के निर्देश पर मंगलवार को छिपादोहर थाना प्रभारी फगुनी पासवान के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित लात पंचायत के कई गांवों में नक्सलियों के खिलाफ में पोस्टर चिपका कर एवं पोस्टर का वितरण कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया.
मौके पर थाना प्रभारी श्री पासवान ने कहा कि नक्सली विकास विरोधी होते ग्रामीण इनके झांसे में नहीं आयें. उन्होंने कहा कि अगर गांव में नक्सलियों आने की या रहने की सूचना मिलती है तो इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें. सूचना देनेवालों की पहचान गुप्त रखी जायेगी. पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ में चिपकाये गये पोस्टर में 27 इनामी नक्सलियों की तसवीर सार्वजनिक की गयी है.