पक्षियों की मौत पर पार्क में चौकसी बढ़ी
बेतला : बेतला नेशनल पार्क में चौकसी बढ़ा दी गयी है. बेतला पार्क में कार्यरत वनरक्षियों, ट्रैकर गार्ड सहित अन्य दैनिक वेतन भोगियों को अपने कार्य में कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया गया है . हाल के दिनों में पक्षियों की मौत की सूचना पर पूरे पार्क क्षेत्र में वन कर्मियों द्वारा नजर रखी […]
बेतला : बेतला नेशनल पार्क में चौकसी बढ़ा दी गयी है. बेतला पार्क में कार्यरत वनरक्षियों, ट्रैकर गार्ड सहित अन्य दैनिक वेतन भोगियों को अपने कार्य में कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया गया है . हाल के दिनों में पक्षियों की मौत की सूचना पर पूरे पार्क क्षेत्र में वन कर्मियों द्वारा नजर रखी जा रही है.
बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद ने बताया कि विभाग का प्रयास है कि वन वन्य प्राणी हर हाल में सुरक्षित रहे. इसके लिए किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है. गश्ती को तेज कर दिया गया है. वहीं पार्क क्षेत्र में इस पर पूरी नजर रखी जा रही है कि पार्क के पक्षी किसी संक्रमण के शिकार न हो. किसी भी तरह के पक्षियों के शव पाये जाने पर तत्काल सूचना देने का निर्देश दिया गया है. बेतला पार क्षेत्र में वनरक्षी नियमित रूप से गश्ती लगा रहे हैं. बेतला रेंजर ने बताया कि अलग-अलग जगहों पर कैमरा ट्रैप लगाये गये हैं. साथ ही सर्विलांस कैमरा की भी मदद ली जा रही है.
वहीं सभी वनरक्षी एम स्ट्राइप के जरिये अलग-अलग जगहों पर जाकर निगरानी कर रहे हैं. ज्ञात हो कि हाल के दिनों में बेतला नेशनल पार्क में पक्षियों के अलग-अलग जगहों पर मौत होने की सूचना मिल रही है.