गरीबों की सेवा व सुरक्षा ही हमारा ध्येय है : कमांडेंट

सीआरपीएफ के बेस कैंप में 214 बटालियन ने सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गारू (लातेहार) : गारू के सरयू स्थित सीआरपीएफ के बेस कैंप में 214 बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सीआरपीएफ 241 बटालियन के कमांडेंट ऋषि राज सहाय, द्वितीय कमान अधिकारी मनीष कुमार भारती, द्वितीय कमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2020 11:42 PM

सीआरपीएफ के बेस कैंप में 214 बटालियन ने सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया

गारू (लातेहार) : गारू के सरयू स्थित सीआरपीएफ के बेस कैंप में 214 बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सीआरपीएफ 241 बटालियन के कमांडेंट ऋषि राज सहाय, द्वितीय कमान अधिकारी मनीष कुमार भारती, द्वितीय कमान अधिकारी अभिनव आनंद, कंपनी के सहायक कमाडेंट राजेश कुमार श्रीवास, प्रखंड प्रमुख भविता देवी, पंसस असगर हुसैन समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. मौके सीआरपीएफ के कमांडेंट श्री सहाय ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सीआरपीएफ का गरीबों की सेवा व सुरक्षा प्रदान करना मुख्य ध्येय है.
सेवा एवं सुरक्षा के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सीआरपीएफ हर समय गरीबों के बीच सिविक एक्शन प्लान का आयोजन करती है. प्रखंड प्रमुख भविता देवी एवं कमांडेंट ने पांच सौ से अधिक गरीब, किसान, विधवा व दिव्यांग लोगों के बीच साड़ी, धोती, कंबल, बरतन, शाल, मच्छरदानी, पानी का सिंटेक्स एवं किसानों के बीच सब्जियों के बीज आदि का वितरण किया.
वहीं फुटबॉल टीम के विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड जर्सी, नेट वॉल आदि का वितरण किया गया. कार्यक्रम में सरयू, घासीटोला, सोनवार, पतरातू, रोल,चाचू, गोताग, डोरम, पीरी, कुकू, चातम, मनातू तथा घासीटोला के उपमुखिया शौकत अली, सीआरपीएफ के बिरजू राम, अनिल कुमार, मीना समेत कई गांवों के ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version