ओके ..70 विद्यालय में खुलेगी मिनी लाइब्रेरी : डीसी
8 लेट-3- विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते उपायुक्त व अन्य.कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिसर में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिताप्रतिनिधि, लातेहारउपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता से प्रतिस्पर्द्धा की भावना का संचार होता है. वे शहर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय परिसर में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के उदघाटन […]
8 लेट-3- विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते उपायुक्त व अन्य.कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिसर में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिताप्रतिनिधि, लातेहारउपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता से प्रतिस्पर्द्धा की भावना का संचार होता है. वे शहर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय परिसर में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे. श्री कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को विज्ञान संबंधी प्रोजेक्ट को सबों के सामने दिखाने का अवसर मिलेगा. उन्होंने विज्ञान एवं शिक्षाप्रद प्रश्न पूछने की सलाह छात्रों को दी. इससे पूर्व छात्राओं ने आदिवासी गीत-नृत्य के साथ अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त शकील जब्बार, अनुमंडल पदाधिकारी हैदर अली, जिला शिक्षा पदाधिकारी बी शॉ, जिला शिक्षा अधीक्षक पुरुषोत्तम पांडेय व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अमीन मियां उपस्थित थे. उपायुक्त ने अपने संबोधन मंे कहा कि जिले में जो शिक्षक निलंबित हुए हैं, उन्हें एक अवसर देकर निलंबन मुक्त किया जायेगा, ताकि वे बच्चों को अच्छी तालिम दे सकें. उन्होंने कहा कि जिले के 70 विद्यालय में मिनी लाइब्रेरी खोला जायेगा. बाल दिवस के मौके पर सरकारी विद्यालयों में फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा. उपायुक्त ने बताया कि मॉडल कॉलेज के लिए जमीन पहले ही चिह्नित की जा चुकी है. नीलांबर-पीतांबर विवि उस पर काम प्रारंभ कर सकता है. उन्होंने बताया कि जिले में महिला कॉलेज के लिए जमीन चिह्नित की जा रहा है. नि:शक्त विद्यालय खोलने के लिए नेतरहाट में जमीन चिह्नित करने का निर्देश महुआडांड़ एसडीओ को दिया गया है. डीडीसी ने कहा कि हर एक छात्र में प्रतिभा होती है. जरूरत है उस प्रतिभा को सबों को सामने लाने की. एसडीओ ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से गांव के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है. मौके पर डीपीआरओ पंचानन उरांव, एनपीयू के डॉ विजय सिंह, एसके मोहन, डॉ जया सिंह, प्रो एमके सहाय, प्रो एसपी सिंह, डॉ एनके तिवारी, डॉ एमपी पांडेय, अजीत कुमार पांडेय समेत कई लोग उपस्थित थे. उपायुक्त व अन्य अधिकारियों ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया. छात्रों के प्रोजेक्ट को देख कर काफी प्रभावित हुए.