कांग्रेस का जनसंपर्क अभियान आज से

चंदवा. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोफिल खां ने एक टीम बनायी है. टीम को निर्देश दिया गया है कि नौ से 14 अगस्त तक प्रखंड के सभी पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलायें. हर पंचायत में घूम-घूम कर कांग्रेस की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें. टीम के लोग गांव में व्याप्त समस्याओं से प्रखंड कमेटी को अवगत करायेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 8:01 PM

चंदवा. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोफिल खां ने एक टीम बनायी है. टीम को निर्देश दिया गया है कि नौ से 14 अगस्त तक प्रखंड के सभी पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलायें. हर पंचायत में घूम-घूम कर कांग्रेस की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें. टीम के लोग गांव में व्याप्त समस्याओं से प्रखंड कमेटी को अवगत करायेंगे. 15 अगस्त के बाद प्रखंड स्तरीय धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. टीम में मोफिल खां के अलावे असगर खां, धनेश्वर सिंह, विजय प्रसाद, श्रीराम शर्मा, जगदेव उरांव, कुशेश्वर यादव, प्रदीप साव, जाहिद खां, दामोदर उपाध्याय, शंकर बैठा, कैलाश बैठा, सतीश प्रसाद, विनोद कुमार, माड़ू उरांव, झरी उरांव, बेलस टोप्पो, छोटू जायसवाल व शमशेर खां शामिल है.

Next Article

Exit mobile version