लेवी की खातिर कोल साइडिंग में आगजनी

चंदवा (लातेहार) : एनएच 99 पर टोरी रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित तेतरियाखांड़ कोल साइडिंग परिसर में रविवार की देर रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. एक हाइवा को आग के हवाले कर दिया, वहीं एक हाइवा का शीशा फोड़ दिया. जाते-जाते चार-पांच राउंड हवाई फायरिंग भी की. सूचना के बाद तत्काल पुलिस निरीक्षक मदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2020 12:09 AM

चंदवा (लातेहार) : एनएच 99 पर टोरी रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित तेतरियाखांड़ कोल साइडिंग परिसर में रविवार की देर रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. एक हाइवा को आग के हवाले कर दिया, वहीं एक हाइवा का शीशा फोड़ दिया. जाते-जाते चार-पांच राउंड हवाई फायरिंग भी की. सूचना के बाद तत्काल पुलिस निरीक्षक मदन कुमार शर्मा सदल बल साइडिंग परिसर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. साइडिंग परिसर में रहनेवाले कर्मियों की माने, तो अत्यधिक ठंड होने के कारण सभी अपने केबिन में थे.

रात करीब 11.50 बजे कर्मियों ने गोलियों की आवाज सुनी. सभी लोग डर से दुबक गये. कुछ देर बाद देखा कि एक हाइवा (जेएच19सी-9693) से आग की लपटें उठ रही हैं. कुछ देर बाद सभी बाहर निकले. जब तक लोग कुछ समझ पाते, उक्त हाइवा पूरी तरह जल चुकी थी.

आग लगी हाइवा के नजदीक खड़ी दूसरी हाइवा (जेएच19ए-8515) और एक बगैर नंबर की नयी हाइवा भी आग से क्षतिग्रस्त हो गयी. एक अन्य हाइवा के सामने का शीशा अपराधियों ने फोड़ दिया था. पुलिस ने घटनास्थल पर से एक पर्चा और गोली के खोखे भी बरामद किये हैं. सोमवार की दोपहर एसडीपीओ वीरेंद्र राम ने घटनास्थल का दौरा किया.

Next Article

Exit mobile version