चंदवा में 30 घंटे से बिजली गुल
बालूमाथ-चंदवा-कुड़ू लाइन में गतिरोध बालूमाथ, बारियातू व हेरहंज में भी नहीं है बिजलीप्रतिनिधि, चंदवाविद्युत शक्ति उपकेंद्र चंदवा में 30 घंटे से बिजली नहीं है. शहर व ग्रामीण इलाकों में अंधेरा छाया है. उपभोक्ता परेशान हैं. विद्युत चालित धंधे ठप हो गये हैं. सहायक अभियंता भास्कर लकड़ा के मुताबिक चिरी (कुड़ू, लोहरदगा) के पास हाइटेंशन वायर […]
बालूमाथ-चंदवा-कुड़ू लाइन में गतिरोध बालूमाथ, बारियातू व हेरहंज में भी नहीं है बिजलीप्रतिनिधि, चंदवाविद्युत शक्ति उपकेंद्र चंदवा में 30 घंटे से बिजली नहीं है. शहर व ग्रामीण इलाकों में अंधेरा छाया है. उपभोक्ता परेशान हैं. विद्युत चालित धंधे ठप हो गये हैं. सहायक अभियंता भास्कर लकड़ा के मुताबिक चिरी (कुड़ू, लोहरदगा) के पास हाइटेंशन वायर टूट कर गिर गया था. नतीजतन बिजली आपूर्ति बाधित है. बालूमाथ में दो दिन पूर्व हुई दुर्घटना के बाद से बिजली आपूर्ति ठप है. बारियातू व हेरहंज में भी 30 घंटे से बिजली गुल है. इस बाबत पूछे जाने पर सहायक अभियंता विद्युत भास्कर लकड़ा ने बताया कि चिरी के पास हाइटेंशन वायर टूट कर गिरने व विद्युत शक्ति उपकेंद्र के पीछे तेज बारिश व हवा के कारण पेड़ की डाली तार में फंसने के कारण बिजली बाधित थी. उन्होंने बताया कि रविवार को मशक्कत के बाद टूटे तार को जोड़ दिया गया. देर शाम से बिजली की आपूर्ति होगी.