सुरक्षा नहीं, तो काम नहीं

लातेहार : जिले के संवेदकों ने सड़क निर्माण योजनाओं में कालीकरण का कार्य करने में असमर्थता जतायी है. समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में संवेदकों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में संवेदकों ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

लातेहार : जिले के संवेदकों ने सड़क निर्माण योजनाओं में कालीकरण का कार्य करने में असमर्थता जतायी है. समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में संवेदकों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस मुख्य रूप से उपस्थित थे.

बैठक में संवेदकों ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें नक्सलियों के द्वारा सड़क में कालीकरण का काम नहीं करने का फरमान मिला है. संवेदक मनोज कुमार जायसवाल ने अधिकारियों को बताया कि जिले में उनके द्वारा पांच योजनायें की जा रही है. नक्सली उन्हें लगातार क्षति पहुंचा रहे हैं.

वे सुरक्षा कारणों से रांची रह रहे हैं. अधिकारियों से उन्होंने लाइसेंसी हथियार निर्गत करने का आग्रह किया है. संवेदक यदुनाथ सिंह ने कहा कि पथ निर्माण का ग्रेड वन, टू एवं थ्री को सबसे पहले पूरा करने वाले ठेकेदार होने के बावजूद कालीकरण नहीं कर पा रहे हैं. जिसका प्रमुख कारण विभिन्न संगठनों का दबाव है.

उन्होंने कहा कि कालीकरण शुरू करते ही उनके घर पर उग्रवादियों ने हमला भी किया था, जिसमें किसी प्रकार वे अपनी जान बचाये थे. बैठक में संवेदक अभिनंदन प्रसाद, अशोक मल्होत्रा, कामेश्वर यादव समेत एनआरइपी एवं आरइओ के अभियंता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version