विधानसभा चुनाव को लेकर 139 लोगों ने लाइसेंसी हथियार जमा किया
विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने जिले में लाइसेंसी हथियार धारकों को मंगलवार तक हथियार जमा करने का निर्देश दिया था.
लातेहार. विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने जिले में लाइसेंसी हथियार धारकों को मंगलवार तक हथियार जमा करने का निर्देश दिया था. इसके आलोक में जिले के 139 लाइसेंस धारियों ने थाना में अपना हथियार जमा करा दिया है. वहीं आठ लाइसेंस धारियों को अपराधियों व उग्रवादियों की हिट लिस्ट में रहने के कारण उन्हें अपने साथ हथियार रखने की छूट दी गयी है. यह जानकारी उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि जिले में 147 लाइसेंसी हथियार धारी है. सभी 139 लाइसेंस धारियों ने हथियार जमा करा दिया है. चुनाव के बाद जिला प्रशासन द्वारा हथियार वापस कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है