जर्जर सड़क से परेशानी

चंदवा. 24 घंटे से रुक -रुक कर हो रही बारिश ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता की पोल खोल दी है. एनएच-99 पर इंदिरा चौक से नेताजी सुभाष चौक तक तथा एनएच-75 पर इंदिरा चौक से केश्वर बांध तक जल जमाव से सड़क पर कई जगह गड्ढे बन गये हैं. कीचड़ व गंदगी से पथ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2014 6:00 PM

चंदवा. 24 घंटे से रुक -रुक कर हो रही बारिश ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता की पोल खोल दी है. एनएच-99 पर इंदिरा चौक से नेताजी सुभाष चौक तक तथा एनएच-75 पर इंदिरा चौक से केश्वर बांध तक जल जमाव से सड़क पर कई जगह गड्ढे बन गये हैं. कीचड़ व गंदगी से पथ के किनारे के दुकानदार परेशान हैं. वहीं गड्ढे में प्रतिदिन वाहन फंस रहे हैं. जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. इधर, एनएच मेदिनीनगर डिवीजन के अभियंता इस दिशा में अब भी बेखबर बने हुए हैं.