नगर पंचायत क्षेत्र में मच्छरनाशक दवा का छिड़काव जारी
लातेहार. नगर पंचायत की ओर से शहर के विभिन्न वार्डों में फॉगिंग जारी है. यह जानकारी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मदन मोहन सिंह ने दी. बताया कि यह कार्य आठ अगस्त से वार्ड एक से प्रारंभ किया गया था. 12 अगस्त को वार्ड तीन व पांच के डुरुआ क्षेत्र, 13 अगस्त को वार्ड छह […]
लातेहार. नगर पंचायत की ओर से शहर के विभिन्न वार्डों में फॉगिंग जारी है. यह जानकारी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मदन मोहन सिंह ने दी. बताया कि यह कार्य आठ अगस्त से वार्ड एक से प्रारंभ किया गया था. 12 अगस्त को वार्ड तीन व पांच के डुरुआ क्षेत्र, 13 अगस्त को वार्ड छह व सात के लातेहार दक्षिणी व मध्य, 14 अगस्त को वार्ड आठ के लातेहार उत्तरी, 16 अगस्त को वार्ड नौ व 10 के तापाखास व अमवाटीकर, 17 अगस्त को वार्ड 10 व 11 के अमवाटीकर व चंदनडीह तथा 19 अगस्त को वार्ड 12 के धर्मपुर क्षेत्र में शाम छह से सात बजे तक मच्छरनाशक दवा का छिड़काव किया जायेगा. उन्होंने दवा छिड़काव के समय घरों की खिड़की व दरवाजों को खोल कर रखने एवं खाने- पीने की वस्तुओं को ढक कर रखने की अपील की है.