औचक जांच में कई शिक्षक गायब मिले

स्पष्टीकरण मांगा जायेगा : डीएसइहेरहंज. जिला शिक्षा अधीक्षक ने प्रखंड के हेरहंज, घुर्रे, हूर, चिरू, हुंबू, नवागढ़ा व इचाक स्थित स्कूल की औचक जांच की. इस क्रम में राउप्रावि हेरहंज में 11:30 बजे तक शिक्षिका बबीता देवी गायब थीं. निरीक्षण के दौरान सहायक शिक्षक बालदेव उरांव विद्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय माह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 8:00 PM

स्पष्टीकरण मांगा जायेगा : डीएसइहेरहंज. जिला शिक्षा अधीक्षक ने प्रखंड के हेरहंज, घुर्रे, हूर, चिरू, हुंबू, नवागढ़ा व इचाक स्थित स्कूल की औचक जांच की. इस क्रम में राउप्रावि हेरहंज में 11:30 बजे तक शिक्षिका बबीता देवी गायब थीं. निरीक्षण के दौरान सहायक शिक्षक बालदेव उरांव विद्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय माह में तीन-चार दिन ही खुलता है. एमडीएम भी बंद है. इसके बाद डीएसइ राउमवि घुर्रे पहुंचे. यहां एचएम मनोज छह मई से आवेदन देकर गैरहाजिर हैं. इनका आवेदन अस्वीकृत है. सहायक शिक्षक चंद्रदेव राम भी सात अगस्त से बगैर आवेदन के गायब हैं. विद्यालय में गंदगी का अंबार देख डीएसइ ने नाराजगी जतायी. तत्पश्चात डीएसइ ने राउप्रावि हुर का जायजा लिया. यहां मात्र तीन बच्चे उपस्थित पाये गये. सभी शिक्षक विद्यालय में थे. छात्रों की कम उपस्थिति पर शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया. राउमवि चिरू में मात्र आठ बच्चे स्कूल में दिखे जबकि शिक्षक मौजूद थे. डीएसइ ने स्पष्टीकरण मांगने की बात कही. राउमवि हुंबू में 146 बच्चों में 34 उपस्थित थे. शिक्षकों से इसका कारण पूछा गया. राउमवि नवागढ़ा में शिक्षक हाजिरी पंजी घर में रख अनुपस्थित पाये गये. राउमवि इचाक टू में 110 बच्चों में 14 उपस्थित मिले जबकि शिक्षक विद्यालय में थे. डीएसइ ने कहा कि जिन विद्यालयों में अनियमितता पायी गयी है. उनसे स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. तत्पश्चात विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version