ट्रैक्टर चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार

17 चांद 1 : बरामद ट्रैक्टर. चंदवा. श्रीराम चौक हरैया स्थित व्यवसायी सह इंटक नेता संतोष कुमार सिंह के घर के सामने खड़ी महिंद्रा ट्रैक्टर (जेएच 19ए/5496) को 13 अगस्त की देर रात अपराधी ले भागे थे. पुलिस ने घटना की रात ही ट्रॉली बरामद कर लिया था. इंजन की खोजबीन जारी थी. एसपी डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2014 6:00 PM

17 चांद 1 : बरामद ट्रैक्टर. चंदवा. श्रीराम चौक हरैया स्थित व्यवसायी सह इंटक नेता संतोष कुमार सिंह के घर के सामने खड़ी महिंद्रा ट्रैक्टर (जेएच 19ए/5496) को 13 अगस्त की देर रात अपराधी ले भागे थे. पुलिस ने घटना की रात ही ट्रॉली बरामद कर लिया था. इंजन की खोजबीन जारी थी. एसपी डॉ माइकल राज एस को मिली सूचना के आधार पर चंदवा-बालूमाथ-हेरहंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में घुटाम जंगल (हेरहंज) से ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया. इस मामले में बालू गांव निवासी दिनेश भुइयां की निशानदेही पर सरगना पिंटू यादव पकड़ा गया. पिंटू ने पुलिस के समक्ष कई राज उगले हैं. पुलिस अग्रतर कार्रवाई की रणनीति बना रही है. इस संबंध में चंदवा थाना मामला दर्ज कर लिया गया है. उक्त ट्रैक्टर विजेंद्र कुमार (बंदुआ, मनिका) का है. जो व्यवसायी संतोष सिंह के काम में लगा था. मामला मृत्युंजय कुमार ने दर्ज कराया था.

Next Article

Exit mobile version