एक माह से जलापूर्ति बाधित, उपभोक्ता परेशान

मोटर जल जाने से उत्पन्न हुई है समस्याप्रतिनिधि, बरवाडीहप्रखंड मुख्यालय में एक माह से जलापूर्ति ठप है. उपभोक्ता परेशान हैं. सकताही नदी का जल संग्रह कर आदर्श नगर व बाजार के उपभोक्ताओं को आपूर्ति की जाती है. लेकिन मोटर जल जाने से एक माह से जलापूर्ति बाधित है. उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत पेयजल एवं स्वच्छता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2014 5:59 PM

मोटर जल जाने से उत्पन्न हुई है समस्याप्रतिनिधि, बरवाडीहप्रखंड मुख्यालय में एक माह से जलापूर्ति ठप है. उपभोक्ता परेशान हैं. सकताही नदी का जल संग्रह कर आदर्श नगर व बाजार के उपभोक्ताओं को आपूर्ति की जाती है. लेकिन मोटर जल जाने से एक माह से जलापूर्ति बाधित है. उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों से करते हुए जलापूर्ति शुरू करने की मांग की है. हालांकि विभाग द्वारा इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की गयी. उपभोक्ता बरसात में भी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है. पानी की जुगाड़ में लोगों का दैनिक कार्यक्रम प्रभावित हो रहा है. उपभोक्ताओं ने बताया कि एक माह से जलापूर्ति बाधित है, वहीं विभाग द्वारा जल कर की नियमित वसूली की जा रही है. उपभोक्ताओं ने विभाग के अधिकारियों से जले मोटर को ठीक करा कर अविलंब जलापूर्ति शुरू कराने व बाधित समय का जल कर माफ किये जाने की मांग की है. रेलवे क्षेत्र में जलापूर्ति शुरू : बुधवार से रेलवे आवास में जलापूर्ति शुरू कर दी गयी. दो दिन से जलापूर्ति बाधित रहने से आक्रोशित रेल कर्मियों के आश्रितों ने आइओडब्ल्यू कार्यालय के समक्ष मंगलवार को प्रदर्शन किया था. जलापूर्ति शुरू होने से रेल कर्मियों व उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है.

Next Article

Exit mobile version