समस्या का निदान नहीं, तो आंदोलन : मोरचा

झारखंड आंदोलनकारी मोरचा की बैठकबरवाडीह. झारखंड आंदोलनकारी मोरचा की बैठक वरीय सदस्य दीनानाथ राम की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय में हुई. बैठक में प्रखंड की ज्वलंत समस्याओं को दूर करने की मांग की गयी. सदस्यों ने कहा कि आजादी के वर्षों बाद भी प्रखंड के कई गांवों के लोग ढिबरी युग में जी रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2014 5:59 PM

झारखंड आंदोलनकारी मोरचा की बैठकबरवाडीह. झारखंड आंदोलनकारी मोरचा की बैठक वरीय सदस्य दीनानाथ राम की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय में हुई. बैठक में प्रखंड की ज्वलंत समस्याओं को दूर करने की मांग की गयी. सदस्यों ने कहा कि आजादी के वर्षों बाद भी प्रखंड के कई गांवों के लोग ढिबरी युग में जी रहे हैं. राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत मोरवाई, अक राही समेत की गांवों में पोल गाड़ने के बाद भी अब तक बिजली नहीं पहंुची है. निर्णय लिया गया कि मांगों पर अविलंब कार्रवाई नहीं की गयी, तो मोरचा चरणबद्ध आंदोलन करेगा. 25 अगस्त तक मांगें पूरी होने पर धरना-प्रदर्शन व आमरण अनशन किया जायेगा. बैठक मंे पारित प्रस्ताव की प्रति विभाग के अधिकारियों को सौंपी गयी. छह सूत्री मांगों में विद्युतीकरण से वंचित गांवों में विद्युतीकरण, बरवाडीह में अलुमिनियम फैक्टरी लगाने, मंडल डैम का कार्य पूरा कराने समेत अन्य मांग शामिल है. बैठक में डीबीएन राम, संतोष प्रसाद, ऋषि प्रजापति, कुंदन कुमार, साबिर खां सहित मोरचा के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version